भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखने वाले उत्तर प्रदेश के धर्म जागरण समन्वय समिति के संयोजक राजेश्वर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. 'मेल टुडे' अखबार को मिली जानकारी मुताबिक राजेश्वर सिंह को उनके पद से हटाने का फैसला संघ नेतृत्व ने किया है. हालांकि राजेश्वर सिंह ने बताया है कि खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने खुद छुट्टी ली है.
Bye bye ghar wapsi: RSS quietly dumps Rajeshwar singh!