वायुसेना दिवस पर आसमान में दिखी हिंदुस्तान की ताकत, एयरफोर्स के जांबाज़ों ने दुश्मन देशों को दिया संदेश. गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शानदार एयरशो, सुखोई, मिराज और मिग जैसे कई लड़ाकू विमानों ने भरी हुंकार. एयरफोर्स परेड में पहली बार शामिल हुआ सी-17 ग्लोब मास्टर, लोगों ने उड़न छावनी का किया दीदार.