scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का 'मिशन मरहम', CAA की हिंसा में मृतक के घर पहुंची प्रियंका

कांग्रेस का 'मिशन मरहम', CAA की हिंसा में मृतक के घर पहुंची प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अचानक मुजफ्फरनगर पहुंच कर सभी को हैरान कर दिया. शनिवार सुबह वह मुजफ्फरनगर पहुंचीं. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुजफ्फरनगर के नूर मोहम्मद की मौत हो गई थी. प्रियंका ने नूर व अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. मुजफ्फरनगर के बाद प्रियंका मेरठ में भी पीड़ितों से मिलीं. देखिए वीडियो.

Congress General Secretary Priyanka Gandhi surprised everyone after she headed towards Muzaffarnagar all of a sudden. Priyanka met with the family of Noor Mohammad, who died during the protest against CAA in Muzaffarnagar. Priyanka also met with the victims in Meerut.

Advertisement
Advertisement