दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार इतने सारे मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. 19 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे पब्लिक के लिए सुबह से ही बंद कर दिए गए थे. मंडी हाउस, राजीव चौक और चांदनी चौक जैसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशनों पर भी मुसाफिर न तो निकल सकते थे और न ही सवार हो सकते थे. इसकी वजह से जनपथ खान मार्केट और चावड़ी बाजार में सन्नाटा छाया रहा. लाल किला घूमने आए सैलानी नहीं पहुंच सके. देखिए ये रिपोर्ट.
Massive protests against the Citizenship Amendment Act (CAA) law are being reported from across the country where protesters have gone violent and clashed with the police. For the first time in the history of Delhi Metro, so many metro stations have been shut. The doors of 19 metro stations were closed to the public since morning. Watch video.