scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी और फायरिंग, कॉस्टेंबल की गई जान

दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी और फायरिंग, कॉस्टेंबल की गई जान

दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त भिडंत हो गई. CAA के समर्थक और विरोधी मौजपुर में आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की. यहां तक कि फायरिंग भी हुई. दोपहर 11 बजे शुरु हुआ हंगामा 2 बजे तक चलता रहा. हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को भी एक्शन लेना पड़ा. इस भिड़ंत में उपद्रवियों ने कई घर भी जला दिए हैं. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है. इस हिंसा में एक कॉस्टेंबल की मौत हो गई है. देखिए वीडियो.

Clashes between pro and anti-CAA groups near Jaffrabad in northeast Delhi after a large number of people who have been protesting against the Citizenship Amendment Act blocked a road Sunday evening, while similar sit-ins started in several others part of the national capital. Several police personnel have been injured in the clashes, a senior officer said. Watch video.

Advertisement
Advertisement