scorecardresearch
 
Advertisement

CAA हिंसा में मारे गए लोगों पर योगी के बोल- 'जो मरने आएगा, वो जिंदा कहां जाएगा'

CAA हिंसा में मारे गए लोगों पर योगी के बोल- 'जो मरने आएगा, वो जिंदा कहां जाएगा'

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिसंबर में प्रदर्शन की हिंसा में उत्तर प्रदेश के कई शहर भी सुलगे थे. कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी जिसपर सियासत की लपटें भी खूब उठी थीं. विपक्ष ने आरोप लगाया कि सभी की जान पुलिस की गोली से गई थी जबकि योगी सरकार ने दावा किया कि एक एक मौत उपद्रवियों की गोली का नतीजा है. घटना के करीब दो महीने के बाद यूपी विधानसभा में फिर से ये मुद्दा उछला तो जवाब खुद योगी आदित्यनाथ ने दिया. जवाब तो दिया लेकिन बहुत मुमकिन है कि इसपर सियासी विवाद का लिबास जरुर चढ़ेगा. योगी आदित्यनाथ ने अपने जवाब में कहा कि जो मरने आएगा, वो जिंदा कहां जाएगा. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday claimed that people who were killed during the anti-CAA protests in Uttar Pradesh did not die due to police firing but rather died in firing among themselves. Speaking about the protests against the Citizenship Amendment Act (CAA), Yogi Adityanath said, Agar koi marne ke liye aa hi raha hai, vo jinda kaise bachega. Police ki goli se koi nahi mara (If someone comes out with the intent of dying, how he will remain alive? No one died in police firing).

Advertisement
Advertisement