CAA पर 22 जनवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हिंसा की जो आग भड़की. धीरे-धीरे अब वो दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है. सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उपद्रव हुआ. इसमें 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 56 से ज्यादा घायल हैं. जाफरबादा और मौजपुर इलाके में जो तस्वीर देखने को मिली. वो वाकई डराने वाली है. यहां सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने हो गए. जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस बीच एक उपद्रवी ने पुलिसवाले पर पिस्तौल तान दी. खुलेआम वो उपद्रवी फायरिंग करने लगा. जिसने ये भी मंजर देखा वो दहशत में आ गया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा और ज्वाइंट सीपी ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. सूत्रों से खबर है कि फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.
A Delhi Police head constable was among five people killed and at least 78 others injured when protests against the controversial Citizenship Act turned violent in Jaffrabad on Monday. Ratan Lal, the head constable who was killed on Monday, was attached to the office of the Assistant Commissioner of Police, Gokulpuri, an official told PTI. Four civilian succumbed to injuries in the clashes, a Delhi government official said, adding around 78 people with injuries had come to hospital for treatment.