scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ में CAA पर कोहराम: पुलिस की गाड़ियां फूंकीं, RAF की टीम बुलाई गई

लखनऊ में CAA पर कोहराम: पुलिस की गाड़ियां फूंकीं, RAF की टीम बुलाई गई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर पथराव के बाद नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. यूपी के ही संभल में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस में आग लगा दी है. इतना ही नहीं यहां गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है.

Anti-CAA protests have turned ugly in Lucknow as well where police had to retaliate with tear gas after some protesters started pelting stones. Situation in Sambhal seems to be detriorating as protests against CAA turned violent. Thousands of people were protesting on the streets when many buses and police vehicles were vandalised.

Advertisement
Advertisement