scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: CAA पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की 5 बड़ी बातें

VIDEO: CAA पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की 5 बड़ी बातें

नागरिकता संशोधन एक्ट पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने इस प्रक्रिया पर तुरंत किसी भी तरह की रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले पर दर्ज याचिकाओं को सुनने के लिए संविधान पीठ का गठन किया जा सकता है. केंद्र सरकार को अब इस मामले पर जवाब देने के लिए चार हफ्ते का वक्त मिला है और पांचवें हफ्ते में अब चीफ जस्टिस की बेंच इस मसले को सुनेगी.

It seems like the stir over the Citizenship Amendment Act is not going to end anytime soon. On Wednesday the Supreme Court refused to put a stay on the Citizenship Amendment Act (CAA) and said that the court will set up a five-judge constitution bench to hear the large number of petitions filed against the contentious citizenship law. Watch the video.

Advertisement
Advertisement