CAA का विरोध अब देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में देखने को मिल रहा है. कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा ने दीक्षांत समारोह में डिग्री लेते हुए CAA की कॉपी फाड़ दी. वहीं पांडुचेरी विश्वविद्यालय की गोल्ड मेडल विजेता छात्रा राबिया ने गोल्ड मेडल लेने से मना कर दिया. जबकि BHU में भी छात्र CAA के विरोध में दिखे. देखें वीडियो.
Banaras Hindu University, Jadavpur University and Pondicherry University students has refused to accept his degree and Gold medal in protest against the Citizenship Amendment Act and said he will oppose any law dividing the country. Watch video.