scorecardresearch
 
Advertisement

जामिया हिंसा: छात्रों का दिल्ली पुलिस हेडक्वॉटर पर प्रदर्शन

जामिया हिंसा: छात्रों का दिल्ली पुलिस हेडक्वॉटर पर प्रदर्शन

जामिया इलाके में रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. पुलिसकर्मियों ने अराजक त्तत्व के जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की. जामिया प्रशासन ने मीडिया को बताया कि पुलिस, कैंपस के अंदर घुस गई और छात्रों व वहां काम करने वाले स्टाफ को पीटा. इसी के विरोध में स्टूडेंट्स दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे. देखें वीडियो.

The protesters raised anti-police slogans outside the headquarters at ITO after a call for it was given by the Jawaharlal Nehru University Students Union. Jamia alleged that police beaten the students. Scores of people gathered outside the Delhi Police Headquarters at ITO to protest. Watch video.

Advertisement
Advertisement