scorecardresearch
 
Advertisement

CAA हिंसा में 4 लोगों की मौत, गोकुलपुरी टायर मार्केट में आगजनी

CAA हिंसा में 4 लोगों की मौत, गोकुलपुरी टायर मार्केट में आगजनी

नागरिकता कानून (CAA) को लेकर जारी प्रदर्शनों के बीच आज दिल्ली में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई. CAA पर मचे बवाल के बीच दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की भी मौत हो गई. वहीं हिंसा में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. इसी बीच खबर आ रही है गोकुलपुरी स्थित टायर मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है. दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. देखें वीडियो.

One policeman and three civilians were killed and dozens of people injured amid clashes over CAA in the northeast district of Delhi on Monday, as US President Donald Trump arrived in the capital for his maiden visit. Meanwhile, Gokulpuri tyre market in Delhi was set ablaze by rioters. For more details watch this video.

Advertisement
Advertisement