scorecardresearch
 
Advertisement

नागरिकता बिल के खिलाफ असम की सड़कों पर बवाल, रद्द हुईं परीक्षाएं

नागरिकता बिल के खिलाफ असम की सड़कों पर बवाल, रद्द हुईं परीक्षाएं

नागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक हंगामा जारी है. आज असम की सड़कों पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. गुवाहाटी में बाजार बंद हैं. कॉलेज में होने वाली परीक्षाएं रद्द हैं. सड़कों पर उतरकर लोग हंगामा कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों का यही हाल है. नागरिकता संशोधन बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है. सबसे ज्यादा विरोध असम में हो रहा है. देखें वीडियो.

As Citizenship Amendment Bill was passed in the lower house of the parliament on Monday, Normal life in Assam came to halt. On Tuesday, a statewide bandh was called by two student organizations in protest against the Citizenship Amendment Bill. The 11 hour shutdown in Brahmaputra Valley saw violent protests. Watch video.

Advertisement
Advertisement