नागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक हंगामा जारी है. आज असम की सड़कों पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. गुवाहाटी में बाजार बंद हैं. सड़कों पर उतरकर लोग हंगामा कर रहे हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों का यही हाल है. इसी बीच असम में एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के हिंदुओं के लिए तो नौकरियां हैं नहीं, बाहर से हिंदुओं को लाकर असम मं जगह देंगे? देखें वीडियो.
The passing of the Citizenship Amendment Bill triggered massive protest in Assam with an umbrella body of students organisations calling an 11 hour Northeast bandh to protest against the CAB. The bandh began at 5 am on Tuesday. Meanwhile a protester raised serious question over jobs for Hindus. For more details watch this video.