हरियाणा के अंबाला में पत्ता गोभी के वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया. सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल इस विडियो में पत्ता गोभी आग की तेज़ लौ पर जलाने की कोशिश की जा रही है. काफ़ी देर गैस पर रखने के बाद भी जब पत्ता गोभी का पत्ता नहीं जला, लेकिन गरम होने के बाद जब उसे खींचा गया तो वो प्लास्टिक की तरह खिंच गया. इस वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने सब्ज़ी मंडी में छापेमारी की और पत्ता गोभी के सील बंद सेंपल लिए.