महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध और बलात्कार विरोधी कानून (एंटी रेप लॉ) में संशोधन से जुड़े विधेयक पर मंगलवार को भी कैबिनेट में सहमति नहीं बन पाई. एंटी रेप लॉ को लेकर गृहमंत्रालय और कानून मंत्रालय में मतभेद है.