एक तरफ तो रेप की वारदात बढ़ रही हैं. दूसरी तरफ रेप के खिलाफ कानून बनाने को लेकर सरकार अब भी असमंजस में है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई, लेकिन एंटी रेप बिल पेश नहीं हो पाया. जाहिर है, इसपर मुहर नहीं लग पाई. क्योंकि मंत्रालयों में सहमति नहीं थी. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के बीच बिल के ड्राफ्ट को लेकर और आरोपियों की उम्र को लेकर अब भी सहमति नहीं बन पाई है.