प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानि बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इनके बारे में बताया. जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ने तीन साल की अवधि में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है. इसके लिए 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन मेडिकल कॉलेजों में 15 हजार 700 डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. वीडियो में देखें सरकार के अन्य फैसले.