बीजेपी सांसद और पूर्व नौकरशाह आर के सिंह को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने मुझपर भरोसा जताया है और मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं पीएम मोदी और सरकार के भरोसे पर खरा उतर सकूं. राज कुमार सिंह बिहार के आरा से लोकसभा सांसद हैं. पूर्व बिहार काडर की 1975 बैच के पूर्व आईएएस ऑफिसर हैं. आरके सिंह फैमिली वेलफेयर पर बनी संसदीय समिति (हेल्थ एंड फेमिली, पर्सनल, पेंशन और जन शिकायत और कानून और न्याय संबंधी मामलों) के मेंबर भी हैं. वो देश के गृह सचिव भी रह चुके हैं.