बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने 'आजतक' से खास बातचीत उन्होंने पीएम मोदी और पार्टी अध्यश्र अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदार देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.सत्यपाल सिंह उत्तर प्रदेश के बागपत से लोकसभा सांसद हैं. इसके अलावा सत्यपाल संसदीय समिति (ऑफिस ऑफ प्रॉफिट) के सदस्य भी हैं. सत्यपाल महाराष्ट्र काडर के 1980 बैच के आईपीएस ऑफिसर रह चुके हैं. वह मुंबई, पुणे और नागपुर के पुलिस कमिश्नर भी रह चुके हैं. साल 1990 में मुंबई में हो रहे क्राइम को खत्म करने का श्रेय भी इन्हें दिया जाता है.