मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री उमा भारती शामिल नहीं हुईं थीं. वो अभी अपने संसदीय क्षेत्र झांसी-ललितपुर में हैं. शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होने पर उन्होंने सफाई दी है कि वह नाराज नहीं हैं बल्कि सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां आई हुईं थी. कैबिनेट विस्तार में उमा भारती से जल संसाधन और गंगा सफाई मंत्रालय लेकर नितिन गडकरी को दे दिया गया है. उमा को अब पेयजल और स्वच्छता मंत्री बनाया गया है. इस पूरे मामले पर उमा भारती प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.