कैग के पूर्व डीजी ऑडिट आर पी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सीधे-सीधे सीएजी विनोद राय पर उंगली उठाई है. उन्होंने पीएसी चेयरमैन मुरली मनोहर जोशी को भी कटघरे में लिया है. आर पी सिंह का आरोप है कि टूजी स्पेक्ट्रम में घोटाले में घाटा बहुत ज्यादा दिखाया गया था. उनके मुताबिक ऑडिट रिपोर्ट में अनुमानित घाटा 2 हजार 6 सौ 45 करोड़ का था, जिसे 1 लाख 76 हजार करोड़ दिखाया गया. आर पी सिंह का तो यहां तक कहना है कि उनपर दबाव डालकर कैग रिपोर्ट पर दस्तखत करवाया गया.