2जी पर सीएजी रिपोर्ट में दिखाए गए घाटे पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. अब टूजी पर सीएजी की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. एक अखबार के हवाले से दावा किया जा रहा है कि टूजी पर सीएजी की रिपोर्ट मुरली मनोहर जोशी के दिए फॉर्मूले पर तैयार की गई थी. 30 जून 2010 को हुई मीटिंग में पीएसी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने सरकारी घाटे के आकलन का जो फॉर्मूला दिया था.. उसे ऑडिट टीम ने खारिज कर दिया था.