scorecardresearch
 
Advertisement

मुहर्रम-विसर्जन पर पश्चिम बंगाल में तनातनी

मुहर्रम-विसर्जन पर पश्चिम बंगाल में तनातनी

आज से नवरात्र शुरू गया है. देशभर में शक्ति की पूजा शुरू हो चुकी है. मां दुर्गा की आराधना के साथ लोगों की नजर कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ भी है, जो पश्चिम बंगाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को ममता सरकार की तरफ से खींची गई समय सीमा को लेकर फैसला सुनाने वाला है. ममता सरकार ने कहा था कि एक अक्टूबर को मुहर्रम को देखते हुए 30 सितंबर को रात 10 बजे के बाद प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा. एक अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन पर पूरी तरह से रोक होगी. लोग 2 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन कर सकेंगे.  इसके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है. सुनवाई के दौरान कल कोर्ट ने सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ इस अंदेशे में कि कानून और व्यवस्था का मामला खड़ा हो सकता है, धार्मिक गतिविधि पर रोक नहीं लगाई जा सकती. कोर्ट ने कहा कि इसके लिए सरकार को मजबूत आधार पेश करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement