scorecardresearch
 
Advertisement

आग की वजह से घरों को खाली कराने का काम शुरू

आग की वजह से घरों को खाली कराने का काम शुरू

कैलिफोर्निया में जंगल की  आग से खलबली मची हुई है.   जंगल में लगी आग अब पहाड़ी किनारे बसे रिहाइशी इलाकों के करीब पहुंचने लगी है जिससे इलाके में अफरातफरी फैली हुई है.  इंसानी बस्तियों के करीब आग की लपटों का खतरा देख रिहाइशी इलाकों को खाली कराने का काम शुरू हो चुका है, जबकि फायर ब्रिगेड के लोग लगातार आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं.  तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह आग की लपटें उठ रही हैं.  जिस जगह आग की लपटें उठ रही हैं ठीक उसी के करीब कुछ इमारतें हैं.  हेलीक़ॉप्टर से आग बुझाने का काम जारी है.

Firefighters are battling a brush fire that erupted Monday morning in Pacific Palisades. Hundreds of homes are under mandatory evacuation orders, according to fire officials. The Los Angeles Times is offering breaking wildfire coverage for free today to provide the broadest possible access to information. Meanwhile, several fires are burning across California, including the Taboose fire south of Bishop and the Beaumont fire near Redlands.

Advertisement
Advertisement