फेसबुक डाटा लीक का जिन पिछले हफ्ते ही बोतल से बाहर आ गया था. इस मामले के बाहर आने के बाद भारत में भी इस डेटा लीक को लेकर छींटा कशी का दौर जारी हो गया जिसकी वजह थी uk के चैनल 4 द्वारा किया गया स्टिंग ऑपरेशन जिसमें कैंब्रिज एनालिटिका के सीईओ एलेक्ज़ेंडर निक्स भारत में भी उनके क्लाइंट होने की बात कही थी. बीजेपी ने कांग्रेस पर इल्ज़ाम लगाया था कि राहुल गांधी के सोशल अकाउंट में कैंब्रिज एनालिटिका क्या कर रही है. खैर ये खबरे आईं और चली गईं और मामला ठंडा पड़ने ही वाला था कि विली ने मंगलवार और बुधवार को भारत को लेकर यूके पार्लियामेंट में कुछ ऐसा कह दिया जिससे कांग्रेस पार्टी और बाकी पार्टियों के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं.