महाराष्ट्र की सियासत अब नया मोड़ ले रही है. एनसीपी में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का दांव हार चुके पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार को शिवसेना-बीजेपी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी देने का प्रस्ताव रखा था. मनोहर जोशी ने कहा कि अगर अजीत चाहें, तो शिवसेना उनका स्वागत करेगी.