रुचिका केस में राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा है कि इस मामले को लेकर राज्य और केंद्र सरकार से बात हुई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस केस के मुख्य आरोपी राठौड़ के अलावा अन्य जो भी लोग शामिल हों उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए.