आगरा के लहरापुरा गांव में 2 साल सोनू 150 फुट गहरे में बोरवेल में गिर गया है.  सोनू 60 फुट की गहराई पर जाकर फंस गया है. ये बोरवेल यूपी जल निगम का है. सोनू के पिता और माता का रो रोकर बुरा हाल है. बच्चे को बचाने कोशिशें तेज़ी से चल रही हैं.