scorecardresearch
 
Advertisement

निर्भया कांड पर AAP ने BJP को घेरा, कहा- दिल्ली पुलिस केंद्र की

निर्भया कांड पर AAP ने BJP को घेरा, कहा- दिल्ली पुलिस केंद्र की

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इसी बीच आजतक पहुंचा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज में जहां AAP, BJP और कांग्रेस के नेताओं ने स्टूडेंट्स के सवालों का सामना किया. आजतक के विशेष कार्यक्रम कैंपस फेसऑफ में AAP नेता आतिशी, कांग्रेस की तरफ से राधिका खेड़ा और बीजेपी की तरफ से चारू प्रज्ञा ने पार्टी का पक्ष रखा. इसी दौरान BJP ने AAP पर महिला सुरक्षा और निर्भया कांड पर राजनीति करने के आरोप लगाए. जवाब में आतिशी ने बीजेपी पर यह कहते हुए निशाना साधा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के अंडर आती है जिसकी जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी अहम जिम्मेदारी है. देखें वीडियो.

India Today Campus Faceoff visited Delhi University Miranda House College where AAP leader Atishi Marlena, BJP leader Charu Pragya and Congress leader Radhika Khera faced questions from youngsters. During the debate, BJP and AAP exchanged heated arguments over women safety issue. Meanwhile, Atishi said that Delhi Police comes under the central government. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement