दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इसी बीच आजतक पहुंचा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज जहां AAP, BJP और कांग्रेस ने स्टूडेंट्स के सवालों का सामना किया. आजतक के विशेष कार्यक्रम कैंपस फेसऑफ में AAP नेता आतिशी, कांग्रेस की तरफ से राधिका खेड़ा और बीजेपी की तरफ से चारू प्रज्ञा ने पार्टी का पक्ष रखा. बीजेपी की चारू प्रज्ञा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने AAP को दिल्ली में केंद्र की आयुष्मान योजना लागू नहीं करने को लेकर घेरा. देखें वीडियो.
India Today Campus Faceoff is back. And for the second season of Campus Faceoff, India Today visited Delhi University Miranda House College. AAP leader Atishi Marlena, BJP leader Charu Pragya and Congress leader Radhika Khera faced questions from youngsters. During the debate, BJP slammed AAP government for not implementing central government Ayushman Bharat Yojna. Watch this video for more.