क्या गर्भवती महिलाओं से शिशु में कोरोना संक्रमण जा सकता है? क्या बिना लक्षण के भी कोरोना संक्रमण हो सकता है? क्या ठीक होने के बाद संक्रमण का खतरा है? कोरोना महामारी से जुड़े ऐसे कई सवाल लोगों के दिमाग में चल रहे हैं. कोरोना की जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए कई कोशिशें की जा रहीं हैं. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर कई स्तर पर जागरूकता अभियान भी चला रहीं है. इन सबके बावजूद कई सारे सवाल ऐसे हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए, देखिए आजतक का स्पेशल शो.
As India experiences increasing numbers of coronavirus deaths, should pregnant women be worried about the risk to their unborn baby? speaking to Aaj Tak, a gynaecologist said that based on the evidence we have so far, pregnant women are still no more likely to contract coronavirus than the general population. Watch this video to know what doctors have to say on this issue.