यूपी के इटावा में एक कैंटीन संचालक के साथ चार दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी. इस दौरान दबंग युवक तमंचे लहराते हुए भी दिखे. यह पूरा विवाद कैंटीन के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ. कैंटीन संचालक से मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह मामला दो दिन पुराना है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वीडियो देखें.