इस बार सेना दिवस परेड एक और मायने में भी खास रही. 72 साल में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने सेना दिवस परेड को लीड किया है. इन महिला अधिकारी का नाम है कैप्टन तानिया शेरगिल जो सेना के सिग्नल कोर में तैनात हैं. कैप्टन तानिया शेरगिल मार्च 2017 में सेना में शामिल हुई थीं. कैप्टन शेरगिल के बारे में एक खास बात ये भी है कि वो अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सेना में रहकर देश की सेवा कर रही हैं. देखें वीडियो.
Captain Tania Sher Gill became the first woman officer to lead an all men contingent at the Army Day Parade on Wednesday. While speaking exclusively to India Today TV, Tania Sher Gill said she feels that there is no discrimination in the Army over caste, creed, religion or gender. Watch video for more details.