पाकिस्तान की ओर से रविवार को हुई गोलीबारी में बॉर्डर पर कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गए. शहीद कैप्टन कुंडू की बहन सोनिया कुंडू ने कहा, 'मेरा भाई मेरा कम और देश का ज्यादा था, ये बात उसने पहले ही कह दी थी.' अपने से 9 साल छोटे भाई को खोने पर सोनिया कुंडू ने कहा कि अपने भाई की भावनाओं का ख्याल करूं तो उनकी शहादत का मोल समझ में आता है, लेकिन वर्तमान राजनीति को देखते हुए कुछ सवाल खड़े होते हैं. सेना की भावनाओं में नहीं, पर कहीं ना कहीं कोई कमी है.