scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: तंग गली में 100 की रफ्तार से दाखिल कार यूं हुई बेकाबू

CCTV: तंग गली में 100 की रफ्तार से दाखिल कार यूं हुई बेकाबू

मथुरा की पॉश आर्य नगर कॉलोनी में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. पतली सी गली में 100 की रफ्तार से आई कार बेकाबू होकर पलट जाती है. उसके चपेट में आई स्कूटी गिरा जाती है और हादसे के गवाह बने गली के कुछ लोग भागकर उस ड्राइवर को बचाने दौड़ पड़ते हैं जो कार में ही फंसा था. ये हादसा एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया.

CCTV footage of a car accident reveals how the car driver lost his control on car in Arya Nagar posh colony of Mathura. Car driver was rescued by locals. As per eye witnesses, accident caused due to human error.

Advertisement
Advertisement