scorecardresearch
 
Advertisement

बीच सड़क चलती कार में लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी

बीच सड़क चलती कार में लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी

चेन्नई में हुंडई की एक कार में भीषण आग लग गई. कार में 2 लोग सवार थे लेकिन वक्त रहते दोनों कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे. बीच सड़क कार धू धू कर जलती रही. लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन भी किया लेकिन जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, कार पूरी तरह से लपटों में घिरकर खाक हो चुकी थी. अभी तक कार में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

A moving car caught fire in the middle of the road in Chennai. When the incident took place, two people were present inside the car. Luckily, both of them escaped the car unharmed. Watch video.

Advertisement
Advertisement