scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV: डिवाइडर क्रॉस कर रोड के उस पार जा रहे ट्रक से जा टकराई रफ्तार कार

CCTV: डिवाइडर क्रॉस कर रोड के उस पार जा रहे ट्रक से जा टकराई रफ्तार कार

हरियाणा के फ़तेहाबाद में नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे एक कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हुई. दुर्घटना फतेहाबाद के गांव बड़ोपल के पास हुई. पहले दूसरी ओर से एक कार पलटते हुए डिवाइडर क्रॉस करके सड़क के इस ओर ट्रक से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टक्कर के बाद कार चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. देखें वीडियो.

A tragic road accident has claimed one life. On National Highway in Fatehabad, an over-speeding car collided with the truck, after which the car driver lost his life on the spot. The video of the accident has been captured on the CCTV. The video shows that an over speeding car cross over the divider and collided with the truck. Watch the video.

Advertisement
Advertisement