झांसी में एक कार ने पलभर में कई घरों को उजाड़ दिया. रफ्तार की मार ऐसी थी कि 8 महिलाओं की जान चली गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा शहर मातम में है. झांसी-कानपुर हाईवे पर जब महिलाओं का जत्था ओरछा मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था तो किसी को नहीं मालूम था कि उनकी ज़िंदगी इस सड़क पर ही खत्म हो जाएगी.कार ने सड़क किनारे चल रही महिलाओं को रौंद डाला. हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक कार बेहद तेज़ रफ्तार से आई और कंट्रोल खोकर महिलाओं के जत्थे को कुचलती चली गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार के ड्राइवर को पकड़ लिया.