जोधपुर में सड़क पर लगे सीसीटीवी में हैरान करने वाली वारदात कैद हुई. बीच शहर में एक कार तेजी से दौड़ती रही और कार के बोनेट पर लटका एक कॉन्टेसबल चिल्लाता रहा. दरअसल कॉन्सटेबल के कार रोकने पर एक सनकी ड्राइवर ने टक्कर मारने की कोशिश की.