गुड़गांव से खबर है जहां एक मारूति ओम्नी कार देखते ही देखते आग के शोले में तब्दील हो गई. जबतक कोई कुछ समझ पाता कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ये हादसा गुड़गांव के सोहना चौक पर हुआ.