scorecardresearch
 
Advertisement

Video: टक्‍कर के बाद नदी में डूब रही थी कार, बच्‍चे को बचाने यूं हवा में दिया उछाल

Video: टक्‍कर के बाद नदी में डूब रही थी कार, बच्‍चे को बचाने यूं हवा में दिया उछाल

मध्यप्रदेश के ओरछा से हादसे का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल एक पल के लिए ही सही, धक करके रह जाएगा. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिया पर से गुजरने के दौरान एक कार सामने से आ रहे सवारी ऑटो से टकराने के बाद नदी में जा गिर जाती है. इस कार में 5 लोग सवार थे. कार में फंसे लोग जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते हैं. साथ ही उस कार में मौजूद बच्‍चे को बचाने कार सवार शख्‍स पुल पर खड़े लोगों की ओर उसे फेंकता हैं, लेकिन बच्चा लोगों तक पहुंचने से पहले ही पानी में गिर जाता है. हालांकि पुल पर खड़े लोग तुरंत नदी में कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement