scorecardresearch
 
Advertisement

गर्मी से बेहाल घोड़ा कार में घुसा!

गर्मी से बेहाल घोड़ा कार में घुसा!

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. ऐसे में जयपुर में दिखा एक अनोखा नज़ारा. जयपुर के हसनपुरा इलाके में एक तांगेवाले ने अपना घोड़ा सड़क किनारे बांध रखा था. लेकिन गर्मी से बेहाल घोड़े ने रस्सी तुड़ा ली...और सामने से आ रही एक कार पर कूद गया. छांव की तलाश में घोड़ा कार से शीशे को तोड़ते हुए सीधे कार के अंदर जा घुसा. इस घटना में घोड़े को चोट आई साथ ही कार में बैठे एक इवेंट कंपनी में काम करनेवाले पंकज जोशी नाम के शख्स को भी चोट आई है.

Advertisement
Advertisement