scorecardresearch
 
Advertisement

कसूरी की पुस्तक विमोचन से पहले नेहरू सेंटर के बाहर कार में लगी आग

कसूरी की पुस्तक विमोचन से पहले नेहरू सेंटर के बाहर कार में लगी आग

मुंबई के जिस नेहरू सेंटर में पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी की पुस्तक का विमोचन होना है, उसके बाहर देर रात एक कार में आग गई. पुलिस ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया है. गौरतलब है कि शिवसेना इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है.

car on fire outside the nehru centre in mumbai before pak former minister book launch

Advertisement
Advertisement