कश्मीर और हिमाचल में ही नहीं उत्तराखंड में भी भारी बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में कई जगहों पर तो इतनी बर्फ गिर गई कि सैलानियों की गाड़ी तक फंस गई. नवंबर के पहले सप्ताह से ही उत्तराखंड में बर्फबारी ने नया रिकॉर्ड बनाना शुरु कर दिया था. आसमान से बर्फ की बारिश का यही सिलसिला दूसरे सप्ताह में भी जारी है. लेकिन टीवी स्क्रीन और कैमरे पर खूबसूरत दिखने वाली इस बर्फ को मुसीबत बनते भी ज्यादा देर नहीं लगती है. देखें ये रिपोर्ट.
Heavy snowfall in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and parts of Uttarakhand attracting tourists in the higher reaches. White layers of snow covered the roads. In Chamoli, tourist vehicle got stuck in heavy snow. Despite several efforts, they failed to get their car out of the thick snow. Later, it was rescued with the help of crane. Watch this video.