दिल्ली में आजकल कार चोरों के गिरोह ने हड़कंप मचा रखा है. पूरी कार चुराने की बजाय आजकल चोरों का गिरोह कार की महंगी चीजों को चुराने पर ज्यादा जोर दे रहा है. शनिवार की रात राजधानी के एक इलाके में चोर दर्जनों कारों के शीशे तोड़कर महंगे स्टीरियो और एसी उड़ा ले गए.