2008 की बिहार की बाढ़ आप भूले नहीं होंगे. कोसी की बाढ़ ने हजारों घर बर्बाद कर दिया था. लेकिन आज तीन साल बाद हमारी सहयोगी संस्था केयर टुडे की पहल से यहां की जिंदगी ही बदल गई है.