टॉम एंड जेरी हो या मोगली, सब सावधान हो जाओ. कार्टून की दुनिया में टक्कर देने आ गए हैं लालूजी. लालू प्रसाद यादव अब अखबारी कार्टूनों से निकल कर एनीमेशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. बिहार के कार्टूनिस्ट पवन लालू पर 20 मिनट की एनीमेशन फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में लालू के किरदार पर डेढ़ से दो मिनट की कई कहानियां होंगी.