आईपीएल में खेल क्रिकेट का था, लेकिन इसके पीछे कई और खेल हो रहे थे. तेज गेंदबाज श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग में पक़ड़े गए, ये सिर्फ एक सच है. पुलिस को तो शक ये भी है कि श्रीसंत मॉडल्स और खूबसूरत लड़कियों के साथ अय्याशी करते थे. पुलिस को शक है कि लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने के बहाने कॉस्टिंग काउच का खेल करते थे.