एमबीए में दाखिला चाहने वालों को अब कंप्यूटर पर टेस्ट देना होगा. आज से शुरू हो रहे कैट की प्रतियोगिता परीक्षा को ऑनलाइन कर दिया गया है. देश के 32 शहरों में क़रीब ढाई लाख प्रतिभागी काग़ज-पेंसिल की जगह की-बोर्ड और माउस के सहारे मैनेजर बनने की रास्ता तलाशेंगे.